अपने बच्चे को बनाएं सुपर कंप्यूटर मिडब्रेन एक्टिवेशन के द्वारा, जानिये क्या है मिडब्रेन एक्टिवेशन - सौरभ दुबे
आंखों पर पट्टी बांधकर किताब पढ़ने की कल्पना भी नहीं की जा सकती लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो आंखों पर पट्टी बांधकर किसी भी चीज का रंग बता सकते हैं, नोट का सीरियल नंबर बता सकते है, आपके पास एटीएम कार्ड किस रंग और किस बैंक का है । यह सब कुछ आंखें बंद होने वाबजूद चुटकियों में बता देंगे....उनका कहना है कि यह मिड ब्रेनएक्टिवेशन टेक्निक के कारण संभव हुआ है और वो आंखें बंद कर कुछ भी काम कर सकते हैं ।
देश के महानगरों में मिडब्रेन एक्टिव कराने वाले बहुत सारे कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, उन सेंटर्स में प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर्स का कहना है कि वो ध्यान और विज्ञान का प्रयोग करके ऐसी तकनीक विकसित कर चुके हैं जिससे मिडब्रेन को एक्टिव किया जा सकता है । इस प्रयोग में सबसे पहले बच्चे के दिमाग को अल्फा तरंग की स्टेज में लाया जाता है, इस प्रयोग में हिप्नोटिज्म की तरह अवचेतन मन की शक्ति का भी इस्तेमाल होता है । फिर एक खास तरह की ध्वनि सुनवाई जाती है, जिससे मिड-ब्रेन के न्यूरान सेल्स सक्रिय हो जाते हैं। ब्रेन एक्सरसाइज मस्तिष्क को ज्यादा तीक्ष्ण बनाते हैं । आखिर में ध्यान योग के जरिए मिडब्रेन एक्टिव होता है । लगभग 3 महीने अभ्यास करने से पूरा एक्टिवेशन हो जाता है। मिडब्रेन एक्टिव कराने वाले सेंटर्स के संचालकों का कहना है कि 15 साल तक के बच्चों को यह कोचिंग दी जाती है क्यों कि इस उम्र के बाद हार्मोनल परिवर्तन के कारणमिड ब्रेन एक्टव करना मुश्किल होता है । ‘एडल्ट मिड ब्रेन एक्टिवेशन’ नाम से एक नई तकनीक विकसित हो रही है जिससे 50 साल की आयु वाले लोगों तक का मिड ब्रेन एक्टिव किया जा सकेगा । वैज्ञानिक मानते हैं कि ब्रह्माण्ड में सबसे जटिल और रहस्मई चीज मनुष्य का दिमाग है. जिसके बारे में बहुत सारे सवाल अनसुलझे हैं ।
दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला सम्यक जैन आंखों पर पट्टी बांधकर हर काम कर सकता है, यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि मिड ब्रेन एक्टिवेशन का कमाल है । ध्यान की यह तकनीक मिड ब्रेन एक्टिवेशन नाम से मलेशिया, सिंगापुर और जापान जैसे देशों में करीब 20 साल से चल रही है जबकि पश्चिमी सभ्यता के पीछे अंधी दौड़ में भारतीय इसे भुला बैठे । यहां तक की बहुत सारे देशों में पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ सबूत जुटाने में इस तकनीक का सहारा लेती है ।


Post A Comment: