Categories

Navigation

पिता ने बेटी की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, देखने वाले कर उठे वाह-वाह


Original

आजकल की युवा पीढ़ी कुछ ज्यादा ही नशे करने लगी है. जब उनसे के लिए मना किया जाता है तब वह बोलते हैं कि यह तो एक आम बात है. लेकिन यह लोग यह नहीं जानते कि इस नशे की वजह से ना जाने कितने घर बर्बाद हो गए हैं और कितने घर आने वाले समय में बर्बाद हो जाएंगे. अगर भारत की बात की जाए तो उत्तर भारत में लोग सबसे ज्यादा नशा करते हैं खासकर पंजाब के लोग. आज मैं आपके लिए एक ऐसी घटना लेकर आया हूं जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम करेगी.

Third party image reference
घटना उत्तर प्रदेश की

आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ योजना बनाते हैं और उस में कामयाबी हो जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है.

Third party image reference
इस कारण पर शादी के कार्यक्रम के अलावा और भी एक जरूरी सीख लिखी गई है. एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर जो लिखवाया उसे जानकर आप भी उस पिता की तारीफ करेंगे.

यह था संदेश

उत्तर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के इस किसान पिता ने एक पिता होने के अलावा अपना सामाजिक दायित्व भी निभाया. किसान पिता ने अपनी बेटी के कार्ड में यह सब लिखा कि शराब पीकर शादी में आना सख्त मना है. इस संदेश के कारण पूरे इलाके में उनकी वाहवाही हो रही है और लोग उनके खूब तारीफ कर रहे हैं.

Third party image reference
क्या आपके विचार से किसी की शादी में शराब पीकर जाना सही है अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और अगर आपको यह न्यूज़ पसंद आई है तो मेरे न्यूज़ चैनल को लाइक शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूले.

fast samachar shivpuri samachar Smiley face Smiley face Smiley face Smiley face Smiley face
Share

Headlines Now

Post A Comment: